कहानी में एक समृद्ध परिवार के ऊधमी बच्चों का चित्रण है। आपके अनुमान से उनकी आदत क्यों बिगड़ी होगी? उन्हें ठीक ढंग से रहने के लिए आप क्या-क्या सुझाव देना चाहेंगे?

मेरे अनुमान में समृद्ध परिवार के बच्चों की आदत इसलिए बिगड़ी होगी क्योंकि-

(क) बचपन से इन बच्चों को ऐसा महौल दिया होगा जहां हर काम नौकर करते हैं।


(ख) बच्चों के माता पिता भी खुद काम नहीं करते होंगे|


(ग) बचपन से बच्चों को नौकरों के भरोसे छोड़ा गया होगा|


(घ) बच्चों को कभी श्रम का महत्व नहीं बताया गया होगा।


(ङ) बचपन से माता पिता ने उनमें काम की आदत नहीं डाली|


(च) बच्चों की मानसिकता होगी कि समृद्ध परिवार में काम करना उनकी शान के खिलाफ है।


बच्चों को ठीक ढंग से रहने के लिए मैं निम्नलिखित सुझाव दूँगा:


(क) बच्चों को शुरुआत से छोटे-छोटे काम करने के लिए आदत डालें। उनके साथ-साथ खुद भी काम करें। आपको देखकर वो भी प्रेरित होंगे।


(ख) बच्चों को शारीरिक श्रम के फायदों के बारे में समझाएं।


(ग) कोशिश करें बच्चों को सिर्फ नौकर के भरोसे न छोड़ें। घर में कोई बुजुर्ग नहीं है तो खुद जितना समय हो सके उन्हें दें।


(घ) बच्चों महापुरुषों की जीवनियां एवं उनके जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रसंग सुनाकर काम के महत्त्व के बारे में समझाएं|


1